INLD Meeting On Baroda By Election: इनेलो में बैठकों का दौर जारी, अभय चौटाला बोले- एक सप्ताह में 70 हजार लोग INLD में शामिल हुए

INLD Meeting On Baroda By Election: इनेलो में बैठकों का दौर जारी, अभय चौटाला बोले- एक सप्ताह में 70 हजार लोग INLD में शामिल हुए

सिरसा: हरियाणा में इनेलो पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला लगातार पार्टी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. गुरूवार को भी अभय चौटाला ने सिरसा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कहा कि प्रदेश में इनेलो का लगातार कुनबा बढ़ रहा है. लागातर हर जिले में लोगों ने इनेलो को जॉइन किया है. एक सप्ताह के कार्यक्रम में 70हजार लोग इनेलो में शामिल हुए है. बरोदा उपचुनाव में इनेलो की ताकत का सभी को पता लग जाएगा.

अपने संबोधन में अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि सरकार ने लोगों को 80 दिनों तक घरों में रहने को मजबूर किया. लोगों ने घरों में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन, सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ नहीं निभाई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसी भी गांव में सरकार की तरफ से गरीबों को राशन नहीं दिया गया है. सरकार की बजाय लोगों ने व्यक्तिगत रूप से या सामाजिक संस्थाओं ने राशन वितरित कर अपनी अहम भूमिका निभाई.

इस दौरान अभय चौटाला अपने भतीजे व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी बरसे. अभय  चौटाला का कहना है कि सरकार में शामिल होने के लिए चौधरी देवीलाल की नीतियों को भी गिरवी रख दिया. उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होकर एक भी वादा नहीं निभाया और लोगों के साथ धोखा किया. लॉकडाउन के दौरान उपमुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की आड़ में दुष्यंत चौटाला ने भ्रष्टाचार किया और पूरे प्रदेश में माफिया खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का खून उबाला मार रहा था. अब इनेलो के बढ़ते जनाधार से ठंडा पड़ने लगा है. बरोदा उपचुनाव में इनेलो पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी.

Leave a comment