
PM Modi On Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रतिभागियों से मुलाकात की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारत मंडपम में देश के युवाओं से संवाद किया। उनका कहना है कि भारत की युवा शक्ति उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही है।
पीएम मोदी आगे कहते है कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एक प्रेरक मंच के रूप में कार्य करता है। जो एक विकसित भारत को आकार देने के लिए हमारे युवाओं की ऊर्जा और नवीन भावना को एकजुट करता है।
स्वामी विवेकानंद जी को किया याद
पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था। वह कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है। स्वामी जी कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे। जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था। मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है। मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है। भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा से आज ये भारत मंडपम भी ऊर्जा से भर गया है। ऊर्जावान हो गया है। आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी को याद कर रहा है, उन्हें प्रमाण कर रहा है।
'मैं विकसित भारत की एक तस्वीर देख रहा हूं'
पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं। विकसित भारत में हम क्या देखना चाहते हैं? कैसा भारत देखना चाहते हैं? विकसित भारत यानी जो आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा। जहां अर्थव्यवस्था भी बुलंद होगी और पारिस्थितिकीय तंत्र भी समृद्ध होगी। जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे।
'युवाओं से मेरा खास दोस्त वाला नाता'
पीएम ने कहा कि मेरा देश के युवाओं से खास दोस्त वाला नाता है। दोस्ती की सबसे मजबूत कड़ी होती है 'विश्वास'। मुझे आप पर बहुत विश्वास है और इसी विश्वास ने मुझे मायभारत के गठन की प्रेरणा दी। इसी विश्वास ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आधार बनाया। मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा।
Leave a comment