भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक

भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच होने वाली वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर को होगी। ये जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी।

हालांकि बैठक स्थल का अभी एलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि गुवाहाटी इसकी मेजबानी करेगा। आबे मणिपुर के संक्षिप्त दौरे पर भी जाएंगे। पिछले साल वार्षिक शिखर बैठक की मेजबानी जापान ने की थी। इस दौरान दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला लिया था। सूत्रों के मुताबिक, मोदी और आबे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मु्द्दे पर चर्चा करेंगे।

साथ ही भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ करने के साथ ही रक्षा और व्यापार द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा होगी।  बता दें कि  पिछले हफ्ते ही दोनों देशों ने विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता की थी। इसमें दोनों देशों ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी गुटों से उत्पन्न क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर खतरे पर चिंता जताई गई थी।

Leave a comment