
Jammu Kashmir Death News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमय मौतों से लोग परेशान हैं। अब तक 17लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांव का दौरा किया। इसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है।
बता दें कि,मंगलवार को एक और व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद प्रशासन ने गांव में आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। भारतीय न्याय संहिता के तहत आदेश जारी कर पीड़ित परिवारों के घरों को सील कर दिया गया है। यह कदम संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है।
मौतों को लेकर हो रही जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन मौतों की शुरुआत 7से 19दिसंबर के बीच हुई थी। इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए दिल्ली, पुणे और चंडीगढ़ के मेडिकल लैब्स से मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मरने वालों के शरीर में कोई बैक्टीरिया या वायरस नहीं मिला है, लेकिन जांच में न्यूरोटॉक्सिन पाया गया है, जिसे मौतों का कारण माना जा सकता है।
एसआईटी, स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस रहस्यमय घटनाओं की गुत्थी सुलझाने में जुटे हुए हैं। मृतकों के परिवारों से पूछा जा रहा है कि वे कहां गए थे, किससे मिले थे, और क्या उन्होंने कुछ खास खाया था, जिससे यह बीमारी फैल सकती हो।
नए मामले में एजाज की हालत गंभीर
अब बडाल गांव में एक और ताजा मामला सामने आया है। 25साल का एजाज, जो मोहम्मद असलम का भांजा है, बीमार हो गया है। असलम के परिवार के छह बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। एजाज दोपहर तक असलम के घर पर ही था और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दौरे के लिए इंतेजाम कर रहा था। दोपहर के बाद वह अचानक बीमार पड़ गया। उसे कोटरंका अस्पताल रेफर किया गया है, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करने की तैयारी है।
यह घटना न केवल प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, बल्कि इलाके में चिंता का माहौल भी बढ़ा दिया है।
Leave a comment