असम में 10 महीने का बच्चा HMPV वायरस से संक्रमित, जानें देशभर में कुल कितने मामले?

असम में 10 महीने का बच्चा HMPV वायरस से संक्रमित, जानें देशभर में कुल कितने मामले?

HMPV Virus: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में असम के लखीमपुर जिले में 10महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसे डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

बता दें कि,इस नए मामले के बाद देश में HMPVके कुल 15मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4मामले गुजरात से हैं। शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक केस मिला। इससे पहले गुरुवार को 3नए मामले सामने आए थे।

सिक्किम सरकार ने जारी की स्वास्थ्य सलाह

चीन में HMPVसंक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिक्किम सरकार ने सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य सलाह जारी की है। सिक्किम, जो चीन के साथ लगभग 200किलोमीटर की सीमा साझा करता है, स्थिति पर नजर रखे हुए है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। इसमें वायरस के लक्षण, संक्रमण और बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। राज्य की तैयारियों की समीक्षा की गई और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा गया।

केंद्र सरकार ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए

HMPVसंक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों को श्वसन बीमारियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने वर्चुअल बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) की निगरानी मजबूत करने को कहा।

उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी। सुझावों में शामिल हैं:

- बार-बार साबुन से हाथ धोना।

- बिना धुले हाथों से चेहरा न छूना।

- संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना।

- खांसते और छींकते समय मुंह और नाक ढकना।

सरकार हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है। जनता को भी सावधानी बरतने और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Leave a comment