
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार की सुबह हल्के बादल छाए रहे। कई इलाकों में धुंध भी देखने को मिली। दोपहर बाद राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। गुरुग्राम में भी हल्की बौछारें दर्ज की गईं। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और कोहरा
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हवाओं के संपर्क में है। इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में 11और 12जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। सुबह और शाम के वक्त घने कोहरे का भी अनुमान है।
बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 11और 12जनवरी के बाद 13और 14जनवरी को सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर धुंध और मध्यम कोहरा रह सकता है। ठंड बढ़ने की संभावना है। दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं। 15जनवरी की सुबह भी कोहरे की संभावना है।
तापमान रहेगा कम
इस हफ्ते के अंत तक सुबह और शाम के वक्त धुंध और कोहरा बना रहेगा। 16और 17जनवरी को भी सुबह धुंध और मध्यम कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 18-19डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। ठंड और कोहरे से बचने के लिए सुबह और रात के वक्त विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
Leave a comment