WEATHER UPDATE TODAY: कब खत्म होगा बेमौसम बारिश का सिलसिला? जानें अपने शहर के मौसम का हाल

WEATHER UPDATE TODAY: कब खत्म होगा बेमौसम बारिश का सिलसिला? जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली समेत देशभर के कई हिस्सों में हल्की और तेज बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार बन रहे है। हालांकि थोड़ी धूप देखने को मिल रही है लेकिन बादल भी छाए हुए है। जिसकी वजह से हल्की बारिश हो सकती है। बारिश और हवाओं की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है और लोगों को फरवरी जैसी ठंड का अहसास हो रहा है।

इस वजह से हो रही है मौसम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Weather Update Today)के कारण यह बेमौसम बारिश हो रही है और एक ओर विक्षोभ अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हो चुका है। वह अब धीरे-धीरे उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है। वहीं दक्षिण पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है। तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों, रायलसीमा और झारखंड में हवा का निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है।

बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले 24घंटों के लिए कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई थी और कल दिल्ली में हल्की बारिश देखी भी गई। इसके अलावा हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी।

इन राज्यों में आज भी होगी बारिश

वहीं अगले 24घंटों में पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश (Weather Update Today) हो सकती है।

Leave a comment