Independence Governor Speech : राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन

Independence Governor Speech : राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन

www.khabarfast.com

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

महामहिम राज्यपाल ने वीर शहीदों को किया नमन

पूरा देश स्वतंत्रता संग्राम की तरह कोरोना के खिलाफ एकजुट- राज्यपाल

चंडीगढ़:74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने ध्वजारोहण किया. हरियाणा के वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियोंको नमन किया. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में हरियाणा सरकार ने एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला किया है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विकास की गति को धीमी नहीं पड़ने दिया है. इसके लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है. महामहिम राज्यपाल का कहना है कि हरियाणा की वीर धरती पर उन्होनें लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है. कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों के तहत पहली बार हरियाणा राजभवन में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मार्च पास्ट की सलामी ली.

राज्यपाल का कहना है कि जिस प्रकार स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लोगों ने जाति, धर्म सम्प्रदाय से उपर उठकर एकजुटता से लड़ाई लड़ी थी, उसी प्रकार कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भी प्रदेशवासियों ने एकजुटता दिखाई है. उन्होनें कहा कि आज का दिन भारतवासियों के लिए बड़े गर्व और गौरव का दिन है. देश की आजादी के लिए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्रबोस, चन्द्रशेखर आजाद और जाने-अनजाने हजारों देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर किए. इसी प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, मौलाना आजाद जैसे नेताओं ने राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया है.

शनिवार को सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल आर्य ने कहा कि हरियाणा के वीरों का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज भी देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. उन्होनें कहा कि समय-समय पर हरियाणा के वीरों ने राष्ट्रीय सुरक्षा की नई मिसाल कायम की है.

 

Leave a comment