
IND vs ENG (Rohit Sharma): भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच को भले ही टीम इंडिया ने करीब 11 ओवर पहले ही जीत लिया हो, लेकिन एक बार फिर रोहित शर्मा का फ्लॉप टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया है।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनका फॉर्म लगातार खराब चल रहा हैं। रोहित शर्मा का फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी
रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार खराब चल रहा है। उन्होंने पिछले 16 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। सात ही सिर्फ 2 बार 20 या उससे ज्यादा का स्कोर बना सके हैं। उनके पिछले 16 पारियों का स्कोर 6,5,23,8,2,52,0,8,18,11,3,6,10,3,9,2 रहा है। रोहित शर्मा ने क्रिकेट सभी फॉर्मेंट की 16 पारियों में सिर्फ 166 बनाए हैं। उनका औसत महज 10.37 का रहा, जोकि बेहद खराब है।
पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत
इंग्लैंड के खिलाफ पहल वनडे मुकाबले में भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 6 विकेट खोकर करीब 11 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल इस जीत के हीरों रहें। हालांकि, वह शतक से चूक गए। उन्होंने 96 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया।
Leave a comment