IND vs BAN: इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भारत को रहना पड़ेगा सावधान, एक तो बुमराह से भी अधिक खतरनाक

IND vs BAN: इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भारत को रहना पड़ेगा सावधान, एक तो बुमराह से भी अधिक खतरनाक

IND vs BAN In Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार से हो रहा है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इस बीच भारत-बांग्लादेश के पिछले रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। वैसे भारत हमेशा बांग्लादेशी टीम पर भारी रहा है। लेकिन पअगर हम पिछले पांच मैचों का आकंलन करें तो बांग्लादेश टीम इंडिया से काफी आगे दिख रही है। कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के पांच खिलाड़ियों से बच कर रहना होगा। ये सभी चार खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं। बात दें, इन चार में एक गेंदबाज की काफी चर्चा है, जिसे जसप्रीत बुमराह से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।

मुस्ताफिजुर रहमान से सावधान

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के तर्ज पर बांग्लादेश ने अपने फास्ट गेंदबाजी में काफी सुधार की है। मुस्ताफिजुर रहमान की तेज गेंदबाजी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। भारत के खिलाफ रहमान का रिकॉर्ड भी शानदार है। नई गेंद से स्विंग और पुरानी गेंद से स्लोअर गेंद फेंकने की रहमान में अद्भूत कला है। मुस्ताफिजुर रहमान ने ODI फॉर्मेट में 172 विकेट झटके हैं।

तस्कीन अहमद भी चुनौती

रहमान के अलावा तस्कीन अहमद भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं। इन्हें जसप्रीत बुमराह के भी अधिक घातक माना जाता है। तस्कीन नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। शुरुवाती ओवर में तस्कीन काफी विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे ओपनरर्स को तस्कीन अहमद से सावधान रहने की जरुरत है। बता दें, तस्कीन ने मात्र 73 ODIमुकाबलोंमें 103 विकेट झटके हैं।

मेहदी हसन मिराज देंगे गेंदबाजों को चुनौती

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 5 मैचों में से 3 में टीम इंडियाको हार मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण मेहदी हसन मिराज की बल्लेबाजी है। मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश टीम के घातक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ साल 2022 में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगीमें भारतीय गेंदबाजों के लिए मिराज को रोकना बड़ी चुनौती होगी। मिराज ने 99 वनडे मुकाबलों में 23.40 के एवरेज से 1381 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 104 विकेट भी झटके हैं।

मुश्फिकुर रहीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पहचान शाकिब अल हसन के सन्यास लेने के बाद टीम में एक अधूरापन आ गया था। मुश्फिकुर रहीम इसी अधूरापन को पूरा करते हैं। शाकिब के बाद वो टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें 15 सालों से अधिक का क्रिकेट खेलने का अनुभव है। इन्होंने कई मौको पर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया है। ऐसे में अगर मुश्फिकुर रहीम पिच पर अधिक देर टिक गए तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

Leave a comment