
Onion Price: टमाटर के भाव बढ़ने से आम आदमी की थाली से टमाटर गायब हो गया था, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने टमाटर खाना बंद कर दिया था। लेकिन अब टमाटर के बाद प्याज लोगों को रुलाने के लिए तैयार है प्याज के बढ़ते दामों के बीच सरकार ने 25 रुपए प्रति किलो के दाम से प्याज बैचने की योजना बनाई है। सरकार ने इसके लिए राजधानी दिल्ली के कई इलाको में मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। उपभोक्ताओं ये प्याज सरकार के मोबाइल वैन से खरीद सकते हैं फिलहाल 10 लोकेशन में सरकार द्वारा ये मोबाइल वैन लगाई जा रही है। जल्द से जल्द आगे और जगहों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए निर्यात पर 40 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया था।
इन इलाको में सस्ते दामों पर मिलेगा प्याज
दिल्ली के नेहरू प्लेस के 95 विशाल भवन में मोबाइल वैन लगाई गई है. वहीं, ओखला के B-19 इंडस्ट्रियल एरिया, NCUI में NCUI कॉम्प्लैक्स के पास, पुष्पा विहार में सेक्टर चार कॉम्प्लेक्स, आर.के पुरम में सेक्टर आठ, हुडको प्लेस में मदर डेयरी 15012 के पास, कृषि भवन में कृषि भवन, बदरपुर में एम ब्लॉक, सीजीओ में सीजीओ कॉम्प्लेक्स और श्रीनिवासपुरी में इंडियन पोस्ट के पास मोबाइल वैन में प्याज मिल रहा है। समय के साथ बाजारों में प्यास की मात्रा बढ़ेगी और दाम में कटोती होने की संभावना है।
प्याज के निर्यात पर सरकार ने 40 प्रतिशत शुल्क लगाया
प्याज के निर्यात परसरकार ने 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के विरोध में किसानों ने 3 सब्जी मंडियों के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। केंद्र के इस फैसले के बाद से विरोध में सताना, मालेगांव और लासलगांव (नासिक), अहमदनगर और पुणे जिले के मंचर और खेड़ में किसानों ने मंडी के बाहर प्रदर्शन किया। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जगताप का कहना है कि महाराष्ट्र में किसान प्याज के निर्यात से अच्छे लाभ की उम्मीद थी।लेकिन लगाए गए शुल्क से अब यह संभव नहीं हो पाएगा। इससे घरेलू बाजार में कीमतें गिर जाएंगी और किसानों को नुकसान होने की अधिक संभावना है।
प्याज के स्टॉक को बढ़ाया गया
दरअसल, सरकार की ओर से लोगों को हर संभंव मदद करने की कोशिश की जा रही है। तो वहीं, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर लोगों को उपलब्ध कराए थे। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्याज का ‘बफर स्टॉक’ का 3 लाख टन का लक्ष्य रखा था,लेकिन अब इस स्टॉक को 2 लाख टन से बढ़ाकर 5 लाख टन करने का फैसला किया गया है।
Leave a comment