ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा 'मंगल' आज, इस तरह बजरंगबली को करें प्रसन्न, कष्टों का होगा निवारण

ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा 'मंगल' आज, इस तरह बजरंगबली को करें प्रसन्न, कष्टों का होगा निवारण

Bada Mangal: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है कि उनकी पूजा करने से कष्टों का निवारण होता है। इस दिन भक्तजन हनुमान मंदिरों में जाकर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ और रामायण का पाठ करना भी इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन कई स्थानों पर भंडारे भी करवाए जाते है। इसके अलावा भक्तजन अन्न और कपरों का भी दान करते हैं। इस साल का तीसरा बड़ा मंगल ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।

बता दें कि बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। पूजा का समय आमतौर पर सुबह 6 बजे  8 बजे के बीच होगा। साथ ही शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच भी हो सकता है। लेकिन विशिष्ट समय का निर्धारण पंचांग और स्थानीय परंपराओं के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है।

बड़ा मंगल का क्या है महत्व

गौरतलब है कि बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को बुद्धि, ज्ञान और बल का आशीर्वाद मिलता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी प्रकार के डर या भय से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि का आगमन भी होता है। आध्यात्मिक उन्नति की चाह रखने वाले लोगों को भी बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से लाभ प्राप्त होता है।

इस तरह करें अपने कष्ट का निवारण

वहीं बड़ा मंगल का दिन मांगलिक दोष से छुटकारा पाने के लिए अधिक शुभ माना जाता है। मांगलिक दोष की समस्या में आप बड़ा मंगल पर मटके और सुराही का दान करें। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इन चीजों का दान करने से जातक को मांगलिक दोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा आगर जॉब मिलने में परेशानी हो रही है तो बड़ा मंगल के दिन पूजा के दौरान हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें। लोगों की ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से जॉब लगने के योग बनते हैं।

Leave a comment