पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेम्पो की टक्कर में चार की मौत

पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेम्पो की टक्कर में चार की मौत

Accident In Patna: पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं आठ बच्चे और टेम्पो ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार यानी 22नवंबर की दोपहर सभी बच्चे टेम्पो में बैठकर सनराइज स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।

वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।  इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। बता दें कि, सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं कक्षा के थे। सभी की उम्र सात से 10साल के बीच बताई जा रही है।

लोगों ने किया रास्ता जाम                 

इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। गुस्साए लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत करवाया। वहीं, मामले की जांच करने के लिए दानापुर डीएसपी पंकज मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लेकर टेम्पो में बैठाकर ड्राइवर बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि ऑटो में 12बच्चे सवार थे

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग                                                   

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आए दिन सड़क घटना होती रहती है लेकिन, प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उनका आरोप है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क पर सुरक्षा के इंतजामों की कमी के कारण यह घटना हुई है। साथ ही ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की मांग की है।

Leave a comment