
मंडी, सुरिन्द्र सिंह
www.khabarfast.com
जिला मंडी में चुनाव की सरगर्मियां तेज
जिले में निकाले गए चुनाव के लिए ड्रा
हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने नगर निकाय और पंचायतों के चुनावों को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई हैं.चुनावों के मद्देनजर जिला मंडी के अंतर्गत नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों के आरक्षण और रोटेशन में सदस्य और महिला आरक्षण के ड्रा शनिवार को निकाले गए. इस ड्रा का आयोजन एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान की अध्यक्षता में कार्यालय में किया गया. इस प्रक्रिया के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के कुल 13 वार्डों से वार्ड नंबर 1,2,3,7 और 9ओपन,वार्ड नंबर 4,8,10,11और 13 महिला,वार्ड नंबर 5 और 12 अनुसूचित जाति और वार्ड नंबर-6अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वर्ग में शामिल कर दिए गए हैं.
बता दे कि, ड्रा के मौके पर तहसीलदार हरीश शर्मा,नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया,नगर पालिका अध्यक्ष पूनम शर्मा, तीन प्रबुद्ध लोगों में से एडवोकेट पंडित अरूण प्रकाश आर्य, जितेंद्र शर्मा और व्यापार मंडल से घनश्याम महाजन,डीएफओ सुकेत सुभाष पराशर,विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विकास शर्मा सहित अन्य नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि जिला मंडी के डीसी के दिशा निर्देशानुसार नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों के आरक्षण और रोटेशन में सदस्य और महिला आरक्षण का ड्रा निकाल दिया गया है. इस प्रक्रिया में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है. इस प्रक्रिया के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के कुल 13 वार्डों से वार्ड नंबर 1,2,3,7 और 9 ओपन,वार्ड नंबर 4,8,10,11 और 13 महिला,वार्ड नंबर 5 और 12 अनुसूचित जाति और वार्ड नंबर-6 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वर्ग में शामिल कर दिए गए हैं.
Leave a comment