
मंडी, उमेश भारद्वाज
www.khabarfast.com
चीनी घुसपैठ पर बोले सीएम जयराम ठाकुर
चीनी घुसपैठ को नहीं करेंगे बर्दाश्त- सीएम
घुसपैठ को लेकर कई एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट
चीनी सेना की हरकतों पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. जयराम ठाकुर का कहना है कि हम चीनी सेना की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेंगे. घुसपैठ को लेकर हमारी कई एजेंसियां अलर्ट है. हिमाचल सरकार भी पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर नजर बनाए रखे हुए है. बता दे कि सीएम ने यह बयान मंडी जिले के दौरे के दौरान दिया है.
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की एजेसियों ने चीनी मूल के एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है.जिसके तार कुछ स्थानीय लोगों के साथ जुड़े हो सकते हैं और यह एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि चीन की हरकतों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. यहां ऐसी कोई परिस्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी.

Leave a comment