Himachal Bad Road: फतेहपुर में नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन बना मौन

Himachal Bad Road: फतेहपुर में नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन बना मौन

www.khabarfast.com

लरहूँ में सड़क की हालत जर्जर

सड़क को लेकर प्रशासन बना मौन

बदबूदार दलदल के बीच चल रहे ग्रामीण

फतेहपुरहिमाचल के फतेहपुर विकास खण्ड में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है. विकास खण्ड के गांव लरहूँ में अभी तक वर्षों पुरानी कच्ची सड़क को पक्का नहीं किया गया है. बरसात के मौसम में बदबूदार कीचड़ के बीच लोग सड़क से गुजरते है. लरहूँ पंचायत के वार्ड नंबर 3में इस जर्जर सड़क से चलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. रास्ते की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है. हल्की सी बारिश होने पर जगह -जगह बनी बदबूदार दलदल पैदल चलने वालों को नाक -मुँह बन्द करने को विवश कर देती है.

आपको बता दे कि, बरसात में बदबूदार दलदल में गंदे कीड़े पैदा हो जाते है. जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है. वहीं, गांव के 91बर्षीय बुजुर्ग कर्म सिंह का कहना है कि पहले रास्ता थोड़ा ठीक हुआ करता था लेकिन, इस बार तो जगह -जगह खड़ा पानी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. उन्होंने कई बार पंचायत से इस मार्ग की मरम्मत की गुहार लगा चुके है लेकिन, पंचायत की ओर से उनके वार्ड को कोई सहयोग नहीं मिला है.

बताया जा रहा है कि यह रास्ता सदियों पुराना है. नरनुह से लरहूँ होकर हौरी देबी के लिये निकलता है. कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन पंचायत द्वारा ही इस रास्ते को बनवाया गया था लेकिन, बाद में इसकी तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया है. पंचायत सचिव श्याम लाल के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त रास्ते को बनवाने के लिए सैल्फ डाली हुई है. लेकिन जब तक उक्त रास्ते किनारे नालियां नही निकलेगीं तब तक रास्ते में पानी खड़ा रहने की समस्या आती रहेगी.

 

 

Leave a comment