
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में केयर टेकर मौजूद था।
यह घटना आज, 17 अगस्त की सुबह लगभग 6 बजे हुई थी। जिस समय फायरिंग हुई थी, यूट्यूबर की मां सुषमा यादव भी मौजूद थीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू किया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
फाजिलपुरिया पर हो चुकी फायरिंग
बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग हो चुकी है। दो बड़े सोशल मीडिया स्टार्स पर हुई ताबड़तोड़ वारदातों ने पुलिस पर सवाल उठा दिए हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी लोग सवाल कर रहे हैं और साथ ही वे इस घटना से डरे हुए हैं।
Leave a comment