
www.khabarfast.com
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
दिवाली तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस
दिल्ली में 40 हजार तक बढ़ा दी गई टेस्टिंग
दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का बड़ा बयान सामने आया है. सत्येन्द्र जैन का कहना है कि अगर दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी को जल्द ठीक हो जाएंगे. सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सत्येन्द्र जैन ने कोरोना वायरस पर बोलते हुए कि यह दिवाली तक खत्म हो जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से रात दिन मेहनत कर रही है. दिल्ली में प्रतिदिन 40 हजार टेस्टिंग कराने का आदेश दे दिया है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति और बचाव के लिए हो रहे कार्यों पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. कोरोना वायरस दिवाली तक कोरोना समाप्त हो जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार ज्यादा कोरोना टेस्टिंग पर आपत्ति नहीं कर रहे हैं. तब तक हमें केंद्र से किसी विशेष समर्थन की आवश्यकता नहीं है. अब भी दिल्ली में तेजी से कोरोना को नियंत्रण का काम किया जा रहा है.
Leave a comment