Haryana: 10 दिनों में दूसरी बार बस से गिरकर 1 युवक की मौत, जान हथेली पर रखकर छात्र करते है यात्रा

Haryana: 10 दिनों में दूसरी बार बस से गिरकर 1 युवक की मौत, जान हथेली पर रखकर छात्र करते है यात्रा

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 10 दिन में दूसरी बार बस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। देर रात मुरथल के पास रोडवेज की बस से गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई है। हादसे का सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नेशनल हाईवे-44 पर गांव नांगल खुर्द के पास रेवाड़ी डिपो की चलती बस से गिरकर एक युवक की मौतहो गई।  युवक उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के गांव राजगढ़ का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के गांव राजगढ़ के रहने वाले बजरंगी रेवाड़ी से जम्मू के कटरा जा रही रेवाड़ी डिपो की बस में सफर कर रहे थे, दिल्ली आइएसबीटी से बस में सवार हुए थे, पंजाब के लुधियाना तक जाना था।

सोनीपत में ओवर लोडिंग बस पर जान हथेली पर रखकर यात्रा करते है। सुबह शाम छात्र सरकारी और निजी बसों में जान जोखिम में डालकर यात्रा करते है। छात्रों को देखकर अक्सर बस चालक स्टैंड पर बस नहीं रोकते है।छत और सीढ़ियों पर लटक कर प्रतिदिन यात्रा करते हैं। कुछ दिनों पहले भी एक छात्र की मौत हो गई थी। हादसे के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है।

Leave a comment