‘पूरी जिंदगी जेल में रखो डरने वाला नहीं’, कन्नौज की चुनावी सभा में गरजे राहुल गांधी

‘पूरी जिंदगी जेल में रखो डरने वाला नहीं’, कन्नौज की चुनावी सभा में गरजे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अखिलेश यादव की रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संबोधित किया। दरअसल, उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। भाजपा की सबसे बड़ी हार यूपी में होने जा रही है। यूपी में बदलाव होगा तो देश में बदलाव आएगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने दस साल तक दोनों उद्योगपतियों का नाम नहीं लिया लेकिन आज चुनाव में उनका नाम लेने की ऐसी क्या मजबूरी आ गई? आखिर ये किस बात का डर है?’

 ये संविधान को खत्म कर देंगे

कांग्रेस नेता ने संविधान की किताब दिखाते हुए कहा, इस संविधान ने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को अधिकार दिया है, जो भी हक मिले हैं, इस किताब ने दिये हैं। ये गांधी और अंबेडकर जी की देन हैं और बीजेपी ने ठान लिया है कि सरकार बनने के बाद इस संविधान को खत्म कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा, हमने और अखिलेश यादव जी ने ठान लिया है कि मोदी जी को संविधान किसी ही हाल में नहीं बदलने देंगे। इस किताब में देश के गरीबों की आत्मा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी केवल 22 लोगों के लिए काम करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि किसानों, मजदूरों का कितना कर्जा माफ किया है? उन्होंने केवल उद्योगपतियों का कर्जा क्यों माफ किया है?राहुल गांधी ने ये भी कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, सत्येंद्र जैन को जेल भेजा, मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। मुझे भी 6 महीने जेल में रखा, अरे पूरी जिंदगी जेल में रखो, डरने वाला नहीं हूं।’

हाईवे समाजवादियों ने बनवाया

  वहीं राहुल गांधी से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं समाजवादी सरकार के किए हैं। जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है लेकिन हमने कभी हाइवे को धुलवाया नहीं होगा।

Leave a comment