'आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा,' तिहाड़ जेल से बाहर निकलकर बोले केजरीवाल

'आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा,' तिहाड़ जेल से बाहर निकलकर बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनको लेने तिहाड़ जेल पहुंचीं। उनकी पत्नी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और तमाम बड़े नेता भी जेल के बाहर सीएम केजरीवाल का स्वागत करने एकत्रित हुए हैं। तिहाड़ के बाहर मिठाईयां बांटी जा रही हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे हैं।

50 दिन बाद आए बाहर

सीएम केजरीवाल को जेल के गेट नंबर तीन से बाहर ना निकालकर चार से निकाला गया है। जैसे ही वो जेल से बाहर निकले उन्होंने कैमरे की तरफ हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। वो काले रंग की गाड़ी में जेल से बाहर आए हैं। उनके साथ गाड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसग संदीप पाठक भी मौजूद रहे। उनको ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

आप सभी का शुक्रिया

जेल से निकलने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया किया इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘देश को तानाशाही से बचाना है।’केजरीवाल ने कहा, ‘हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके बीच में हूं। आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा। कल 11 बजे हनुमान मंदिर,CP में मुलाकात होगी और 1 बजे आम आदमी पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस होगी।’

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

बता दें, दिल्ली शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। उनको मार्च में गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने ये फैसला सुनाया।

Leave a comment