Gauahar Khan Zaid Darbar Son Birthday: गौहर खान और जैद दरबार के बेटे जेहान 9 मई को 1 साल के हो गया है। इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए कपल ने मुंबई के एक शानदार रेस्तरां में एक भव्य बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। इस बीच अचानक BMC की एंट्री हो गई। इसके बाद एक्शन भी लिया गया और उन्होंने होटल के बाहर के वेलकम गेट के साथ तोड़फोड़ भी की। इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि अदाकारा ने अपने बेटे का जन्मदिन काफी अच्छे से मनाया था। इस मौके पर टीवी से जुड़े कई सारे स्टार्स भी अपने बच्चों के साथ आए थे। अंदर पार्टी चल रही थी वहीं बाहर बीएमसी की टीम पहुंची और उन्होंने होटल के बारे लगे पार्टी के वेलकम गेट को तोड़ दिया। बीएमसी ने पहले होटल के स्टाफ को गेट गिराने के लिए कहा था। लेकिन जब स्टाफ ने द्वारा हटाने से मना कर दिया, तो बीएमसी ने खुद गेट उखाड़ा और अपने साथ ले गए। इस मामले पर अपने किए हुए एक्शन पर BMC ने हवाला देते हुए कहा है कि ये जंगल थीम्ड बार्थडे गेट फुटपाथ तक आ रहा है जो सही नहीं है।
बर्थडे पार्टी में शामिल हुई ये अदाकारा
वहीं देबिना बनर्जी अपनी दोनों बेटियों के साथ पार्टी में पहुंची हुई थी। पंखुड़ी अवस्थी भी अपने जुड़वा बच्चों के साथ शामिल हुई। इसके अलावा विन्नी अरोड़ा और माही विज भी अपने बच्चों के साथ आए थे। गौहर खान की सबसे खास दोस्त हिना खान भी पार्टी में आई थी।
Leave a comment