BCCI secretary Jay Shah on Rahul Dravid: टीम इंडिया को नया कोच देने की तलाश शुरू हो गई है। बीसीसीआई की ओर से जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसका खुलासा जय शाह ने मुंबई में किया है। फिलहाल टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं। लेकिन, जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है, जिसके बाद भारतीय टीम को नए कोच की जरूरत होगी।
आपको बता दें कि जय शाह ने कहा है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा. लेकिन, अगर वह भारतीय टीम के लिए आगे योगदान देना चाहते हैं तो एक बार फिर से आवेदन कर सकते हैं।बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा कि कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों जैसे बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच पर फैसला उनके चयन के बाद मुख्य कोच की सलाह पर लिया जाएगा। इस बातचीत के दौरान शाह ने विदेशी कोच की संभावना से भी इनकार नहीं किया।
टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया हेड
बता दें कि जय शाह ने आगे कहा है कि नया कोच भारतीय होगा या फिर कोई विदेशी अभी इस बात पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस मामले पर फैसला करने का अधिकार क्रिकेट सलाहकार समिति का है। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान की तरह हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच जैसी किसी संभावना की ओर इशारा नहीं किया। इसके पीछे की वजह टीम में कई ऑल फॉर्मेट खिलाड़ियों का होना रहा।
जानकारी के मुताबिक, जय शाह ने इस दौरान साफ किया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी और उसके बाद रिटेंशन नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुंबई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संबद्ध क्रिकेट विक्टोरिया के एक अधिकारी द्वारा किए गए हालिया दावों के विपरीत, चैंपियंस लीग टी 20 टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
Leave a comment