Haryana News: चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर नवनीत कौर ने युवाओं से की खास अपील, सरकार से की बड़ी मांग

Haryana News: चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर नवनीत कौर ने युवाओं से की खास अपील, सरकार से की बड़ी मांग

Haryana News:राजगीर में खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने चीन को 1-0से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया। खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। वहीं कल देर शाम महिला हॉकी टीम की उपकप्तान नवनीत कौर भी अपने शाहबाद क्षेत्र पहुंची। शाहबाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्थानीय लोगों द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम की उप कप्तान नवनीत कौर का जोरदार व भव्य स्वागत किया गया।

नवनीत कौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज टीम के द्वारा शानदान प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। और सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है।

नवनीत कौर ने बताया कि उनकी टीमओलंपिक में नहीं जा पाई। लेकिन अगले ओलंपिक एशियन गेम्स के लिए मैच जीतने जरूरी था। कौर ने बताया कि चीन की टीम भी बहुत मजबूत टीम है। चीन की टीम सिल्वर मेडलिस्ट रही हैं। हमारी टीम का बेहद अच्छा अनुभव रहा।चीन के साथ मुकाबला काफी मुश्किल भी था,लेकिन हमारीटीम ने पूरी मेहनत कर जीत हासिल की। नवनीत कौर ने बताया कि उन्होंने इस एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 4गोल किए। सेमीफाइनल में पेनल्टी कॉर्नर से एक गोल टीम के खाते में आया। और टीम ने जीत हासिल की।

उपकप्तान नवनीत कौर ने बताया किपहली बार महिला हॉकी लीग शुरू हो रही है। इसके बाद भुवनेश्वर में एएफएच लीग होगी।नवनीत कौर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को खेलो में में अपनी ताकत दिखानी चाहिए। नशे से दूर रहकर देश-समाज और अपने माता पिता का नाम रोशन करने चाहिए। कौर ने कहा कि परिजनों को भी अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए।

हरियाणा सरकार की तारीफ

नवनीत कौर ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीतियां बहुत ही अच्छी है। नौकरी के लिए और अच्छी नीति होनी चाहिए। कौर ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार उन्हें हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद देती है तो वे जरूर इसे जॉइन करेंगी। बता दें भारतीय महिला हॉकी की उपकप्तान नवनीत कौर भारतीय पश्चिमी रेलवे में कार्यरत है।

नवनीत कौर ने की बड़ी मांग

नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम में पहले शाहबाद क्षेत्र के बहुत से खिलाड़ी थे लेकिन अब केवल एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जो शाहाबाद से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके कोच सरदार बलदेव सिंह को शाहाबाद हॉकी स्टेडियम में फिर से कोच के पद पर वापस लाया जाए ताकि हॉकी का मक्का कहे जाने वाले शाहबाद में फिर से हराभरा बन जाये।

Leave a comment