
Shahabad Suicide:हरियाणा के शाहाबाद मारकंडा के वीरवार-शुक्रवार की रात वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने अपनी जीवन लीला समाप्त की। सुसाइड मामले का तब पता चला जब शव को कब्जे में लेने के लिए पहुंची जीआरपी पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला। मामले की जानकारी मिलते ही हैल्पर्स शाहाबाद और रेलवे पुलिस की टीम एसआई कमल कुमार के नेतृत्व में शाहाबाद पहुंची। रेलवे पुलिस को वंदे भारत गाड़ी के चालक ने सूचित किया कि शाहाबाद के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है, लेकिन जब रेलवे पुलिस ने इसकी तलाश की तो उन्हें वहां पर कुछ नहीं मिला।
इस बारे में संबंधित ट्रेन के चालक से पुनः बात की गई तो, उसने बताया कि रेलवे पिल्लर 178के 33-34के पास तलाश की जाए तो एसआई कमल कुमार अपनी टीम के साथ फिर बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां उन्हें उक्त व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का कार्य शुरू किया। रेलवे पुलिस द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर पर्स से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें इंग्लिश में लिखा गया था कि मैं अपनी मर्जी से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। इसके लिए कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं है। सुसाइड नोट के नीचे व्यक्ति का पूरा पता व मोबाईल नंबर भी लिखा हुआ था। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार कश्यप (उम्र 78वर्ष) निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस द्वारा परिवार से संपर्क करने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मिली जानकारी अनुसार यह परिवार पहले शाहाबाद मारकंडा रहता था और मृतक सेवानिवृत्त न्यायाधीश था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पत्नी का मनाया जन्मदिन, सुबह टहलने के लिए निकले
मृतक के छोटे पुत्र निपुण कश्यप ने बताया कि उनकी माता सरला कश्यप का बुधवार जन्मदिन था और बुधवार रात माता-पिता के साथ उपस्थित रहे कर पुरे परिवार ने जन्मदिन मनाया था। वीरवार सुबह रोजाना की तरह उनके पिता घर से टहलने के लिए सुबह 8 बजे निकले थे। लेकिन वह जब सुबह 10 बजे तक भी घर वापिस नहीं आए तो उन्हें चिंता शुरू हुई और उन्होंने पिता की तलाश शुरू की। इस दौरान उन्होंने पिता के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल की, लेकिन शुक्रवार सुबह जीआरपी कुरुक्षेत्र पुलिस ने उन्हें पिता की मृत्यु की सूचना दी। परिवार ने बताया कि पिता ने सुसाइड करने के कारणों का उन्हें कोई भी ज्ञान नहीं है। मृतक रविंद्र कुमार कश्यप अपने पीछे पत्नी सरला कश्यप, बड़े पुत्र योगेश कश्यप और छोटे पुत्र निपुण कश्यप को छोड़ गए है।
Leave a comment