
HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला थाना के अंतर्गत बेरी रोड पर सोनीपत लोहारू नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे शाम आठ बजे रोहतक STF और हिमांशु भाऊ के गुर्गे अमन रिटोली के बीच मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में बदमाश अमन रिटोली को पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद STF रोहतक ने घायल अमन रिटोली को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।अमन रिटोली को पैर में एक गोली लगी है।
STF रोहतक के इस मुठभेड़ के इंचार्ज SI मनोज कुमार ने बताया कि आज STF रोहतक को सूचना प्राप्त हुई थी अमन रिटोली हिमांशु भाऊ से जो संबंध रखता है सांपला इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक घूम रहा है। इसी सूचना पर हमारी STF की टीम ने जब इसे सरेंडर करने की चेतावनी दी तो इस बदमाश ने पुलिस पार्टी पर दो राउंड फायर कर दिए जिसके जवाबी कार्यवाही में हमारी टीम को तरफ से तीन राउंड फायर किए इस जवाबी कार्यवाही में बदमाश अमन रिटोली को पैर में गोली लगी है।जिसके इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। इस पर पुलिस की तरफ से बीस हजार का इनाम भी रखा था। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। 14 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर थाना इलाके में पूर्व विधायक को जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी।
दस महीने पुलिस कर रही थी तालाश
अभी पिछले महीने में रिटोली में शराब के ठेके पर फायरिंग में यह शामिल है या नहीं पुलिस पूछताछ के बाद पता चल पाएगा। वह फायरिंग हिमांशु भाऊ और सन्नी गैंग रिटोली के गैंग वार के चलते हुई थी। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। ये आरोपी दस महीने से पुलिस से चकमा दे कर फरार था।अभी उसके अन्य अपराधिक रिकॉर्ड का पता पुलिस जांच में पता चलेगा।STF को उसके पास एक पिस्तौल 32 बोर का भी बरामद किया है।
Leave a comment