
रोहतक, जितेन्द्र पांचाल
www.khabarfast.com
रोडवेज कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित
रोडवेड बेड़े में निजी बसों को शामिल करने की निंदा
सरकार के साथ होगी 2 सितंबर को अहम बैठक
शनिवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ की एक बैठक की गई. बैठक में रोडवेज विभाग से जुडे कई मुद्दों को लेकर मंथन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने हरियाणा सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए. कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार ने रोडवेज में निजी बसों को शामिल करके ठीक नहीं किया है.रोडवेज कर्मचारी संघ इसकी घोर निंदा करता है. साथ ही उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों के तबादले पर भी प्रतिक्रिया दी है.
बैठक में रोडवेज संघ का कहना है कि हमारी सरकार के साथ 2 सितंबर को बैठक होगी. सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम सरकार के साथ होने वाली बैठक का विरोध करेंगे. साथ ही रोडवेज के बेडे में निजी बसों को शामिल करने का भी पुरजोर विरोध करेंगे. कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लांबा का कहना है कि सरकार ने PTIको बर्खास्त करके भी सही नहीं किया है.
Leave a comment