Haryana News: बलराज कुंडू ने किया अपनी पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान

Haryana News: बलराज कुंडू ने किया अपनी पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान

रेवाड़ी: हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज रेवाड़ी के लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेस वार्ता कर अपनी पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर पार्टी बनकर तैयार हो जाएगी। तब तक जन सेवा मंच के बैनर तले लोगों को जागरूक किया जाएगा। दक्षिण हरियाणा से पूर्व विधायक और 5 बार लोकसभा चुनाव लड़कर तीसरे नंबर पर रहने वाले जलयुद्ध नायक के नाम से प्रसिद्ध रघु यादव का साथ मिलने के सवाल पर निर्दलीय विधायक कुंडू ने कहा कि रजवाडो को ध्वस्त करने के लिए रघु यादव के साथ मिलकर प्रदेश में विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में भी एक राजवाड़ा है। उनके नेता से मिलने के लिए ₹5000 खर्च करने पड़ते हैं।

वहीं पूर्व विधायक रघु यादव ने सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि अभी मैं जवान हूं। मार्गदर्शक मंडल में नहीं, खुलकर मैदान में आऊंगा। बता दे कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की नई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए पूर्व विधायक रघु यादव के नाम का कयास लगाए जा रहा है। अब देखना होगा कि सिविल इंजीनियर के छात्र रहे पूर्व विधायक रघु यादव की सोशल इंजीनियरिंग दक्षिण हरियाणा में विधायक कुंडू के साथ मिलकर क्या गुल खिलाएगी।

Leave a comment