पुण्डरी में कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत, 2 भाईयों की दर्दनाक मौत

पुण्डरी में कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत, 2 भाईयों की दर्दनाक मौत

Pundri Road Accidentहरियाणा के पुण्डरी के गांव फरल में भंयकर हादसा हो गया। जहां एक कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों भाइयों की मौत हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।  

पूंडरी के गांव फरल मे देर शाम अपने खेतों से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे दो सगे भाइयों को कार ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गांव फरल के दो सगे भाई अनिल लगभग 49वर्ष व रमन लगभग 40वर्ष धान के सीजन के चलते अपने खेतों से काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे थे। पूंडरी से ढांड रोड पर गांव फरल में स्थित पवन राणा भक्त के घर के नज़दीक पूंडरी की तरह से आ रही तेज गति से मारुति स्विफ्ट नंबर एच आर 30बी 0019कार ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर दे मारी। कार इतनी तेज गति से थी। मोटरसाइकिल सवारों को कुचलते हुए कई बार पलटी मारी। कार की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि उसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी। ग्रामीणों ने पलटी कार से कार सवारों को बाहर निकाला। उधर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। एक मोटरसाइकिल सवार रमन कई फ़ीट दूर सड़क के साथ गड्ढों में जाकर गिरा और दूसरे भाई अनिल को कार ने कुचल दिया।

हादसे में दो भाइयों की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि अनिल के सांस चलने की आस में उठाकर कैथल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कार सवार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जैसे ही गांव में दोनों भाइयों की मौत का समाचार का पता चला तो गांव में मातम पसर गया। लोगों का अनिल व रमन के घर तांता।

हादसे के बाद कार चालक फरार

मृतक अनिल व रमन सगे भाई हैं और दोनों विवाहित हैं। जाचं अधिकारी सजंय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आरोपी चालक हादसे के बाद गाडी छोड़कर फरार हो गयाहै।आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जाचं जारी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a comment