Haryana Protest: PTI अध्यापकों का 80वें दिन धरना जारी, सरकार पर इस तरह दबाव बनाने की बनाई रणनीति

Haryana Protest: PTI अध्यापकों का 80वें दिन धरना जारी, सरकार पर इस तरह दबाव बनाने की बनाई रणनीति

Haryana Protest: PTI अध्यापकों का 80वें दिन धरना जारी, सरकार पर इस तरह दबाव बनाने की बनाई रणनीति

सिरसा, विक्रम भाठिया

www.khabarfast.com

PTI अध्यापकों का धरना जारी

सरकार पर दबाव बनाने की बनाई रणनीति

विधायक सोमवीर सांगवान से हुई अध्यापकों की चर्चा

हरियाणा के जिला सिरसा में अध्यापकों का धरना प्रदर्शन 80 दिनों से जारी है. अब अध्यापकों ने अपनी मांगों के पूरा ना होने पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. लघु सचिवालय में अध्यापकों ने बुधवार को 80वें दिन सरकार के नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में विधायक सोमवीर सांगवान भी पहुंचे है. विधायक के साथ अध्यापकों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

बर्खास्त PTIअध्यापकों का कहना है कि हमें मॉनसून सत्र में सरकार से हमारी मांगों को पूरा करने की उम्मीद थी लेकिन, सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया है. जिसके बाद अध्यापकों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. पीटीआई अध्यापकों का कहना है कि, सरकार द्वारा आयोजित पीटीआई परीक्षा में हुई धांधली ने सरकार की पोल खोल दी है. अब सरकार को घेरने के लिए बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है.

बता दे कि, मीडिया से बातचीत करते हुए PTIअध्यापकों का कहना है कि अब हमारी नजरें बरोदा उप चुनाव पर है. अब नई रणनीति के तहत बरोदा में जाकर घर-घर सरकार के खिलाफ प्रचार करने का फैसला लिया है साथ ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए सितंबर माह में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन पर जोर रहेगा. प्रदर्शनकारी अध्यापकों का कहना है कि 8सितंबर को सीएम सिटी करनाल में सीएम आवास के घेराव की भी रणनीति बनाई है.       

 

Leave a comment