हलके में जल्द शुरू होगा 22 सड़कों का नवीनीकरण कार्य, इस्माइलाबाद के बीच मेन रोड को दुरुस्त करने का टेंडर हुआ जारी- संदीप सिंह

हलके में जल्द शुरू होगा 22 सड़कों का नवीनीकरण कार्य, इस्माइलाबाद के बीच मेन रोड को दुरुस्त करने का टेंडर हुआ जारी- संदीप सिंह

चंडीगढ़: राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयास से जून माह में हलके की 22 सड़कों के नवीनीकरण का काम शुरू होगा। पिछले दिनों जो 25 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए थे। उसी बजट को इन सड़कों के नवीनीकरण पर खर्च किया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह गुरुद्वारा रोड पर दुकानदारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं गांव बीबीपुर कलां में हुए में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की तरक्की के लिए सड़क, शिक्षा व संचार तीनों चीजें बेहद जरूरी है। इन्हीं को फोकस में रखकर सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस्माइलाबाद में बीचो-बीच गुजरने वाले हाईवे को लगभग तीन करोड 45 लाख रुपए की लागत से दुरुस्त करने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस का टेंडर लग चुका है। इस काम पर वे खुद नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि काम में तत्परता दिखाते हुए इसे तुरंत पूरा करें। इसके अलावा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने तीन जून को आने वाली विकास दर्शन यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वागत स्थल का भी जायजा लिया।

मंत्री ने कहा कि विकास दर्शन यात्रा नारनौल से शुरू होकर अंबाला की तरफ आएगी। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस यात्रा का अलग-अलग प्वाइंट्स पर कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से अभिनंदन किया जाएगा। राज्यमंत्री ने मौके पर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए उसे ऐसी बनाएं कि आम आदमी को अपने जायज काम के लिए किसी सिफारिश की जरूरत ना पड़े। कार्यक्रमों में राज्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया गया।

Leave a comment