Haryana Crime: वाटर टैंक में मिला लापता पुलिस कर्मी शव, पूरे गांव में दहशत का माहौल!

Haryana Crime: वाटर टैंक में मिला लापता पुलिस कर्मी शव, पूरे गांव में दहशत का माहौल!

Haryana Crime: हरियाणा पुलिसकर्मी का शव 18फरवरी मंगलवार को सुबह महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा के वाटर टैंक में मिला है। वाटर सप्लाई में काम करने वाले कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबको वॉटर टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लोगों ने इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मृतक पुलिसकर्मी के पास मिले दस्तावेजों की जांच की। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि मृतक पुलिस कर्मी ने सुसाइड कयो किया क्योंकि अभी तक पुलिस को कोई भी सबूत मौके पर नहीं मिला है क्या उसने खुद खुदकुशी की है या कोई और कारण है।

15 फरवरी से लापता था पुलिसकर्मी

मौके पर गांव रिवासा के ग्रामीणों के अलावा शहर थाना और सदर थाना की टीम भी मौजूद रही। मृतक पुलिसकर्मी हाल ही में मधुबन में ट्रेनिंग कर रहा था और 15 फरवरी को शाम को घर आ रहा था उसने तुलाराम चौक पर पहुंचकर परिजनों को फोन किया था लेकिन उसके बाद संधिग्ध परिस्थितियों में वह अचानक लापता हो गया था। वर्तक पुलिसकर्मी के एक बेटा है। फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।

Leave a comment