
Haryana Crime: प्रेम प्रसंग में पड़े आशिकों पर इश्क का भूत कुछ इस कदर हावी हो चुका है कि बिना सोचे समझे कुछ भी करने को तैयार बैठे है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लोग भूल नहीं कि कुरुक्षेत्र में एक और पत्नी द्वारा प्रेमी से मिलकर पति की हत्या का मामला सामने आ गया। दरअसल, करनाल के गांव पखाना के वाले संदीप ने तरावड़ी की रहने वाली कविता से 10 साल पहले लव मैरिज की थी। संदीप के माता पिता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए तो संदीप ने करनाल में रह रहे मां बाप का घर छोड़ दिया और कुरुक्षेत्र में रहने लगा।
मृतक के पिता नरेश ने बताया 10साल पहले संदीप ने लव मैरिज की थी। उसके बाद वे कुरुक्षेत्र रहने लगे गए और ड्राइवरी करने लगा। संदीप की दोस्ती टैक्सी ड्राइवर दीपक से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पेशे से ड्राइवर होने के चलते संदीप ट्रक लेकर लंबी यात्राओं पर जाता। तब दीपक उसकी पत्नी कविता के पास आने-जाने लगा और उनके बीच अवैध संबंध बन गए।
बच्चों को छोड़कर पत्नी हुई फरार
मृतक संदीप के भाई बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दीपक के पिता सोनू ने सूचना दी कि संदीप कश्यप पंखे से लटका हुआ है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि उसके घुटने बिस्तर से टच हो रहे थे। जिस पर उन्होंने शक जताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल कविता अपने 6वर्षीय बेटे और 3वर्षीय बेटी को प्रेमी संदीप के पिता के पास छोड़कर फरार हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं थाना सदर थानेसर के एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि पिता नरेश की शिकायत पर पत्नी कविता दीपक और लवली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल पाएगा। आगामी जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।
Leave a comment