
Karnal Murder: होली पर्व एक भाईचारे का पर्व है। लोग खुशी के साथ ये दिन को मना रहे थे कि शाम होते होते बुरी खबर सामने आ गई। हरियाणा के करनाल में एक युवक की चाकू से गोद के हत्या कर दी गई। युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है। हिमांशु सैनी कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया। झगड़ा ज्यादा बढ़ने के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद युवक हिमांशु पर चाकू से हमला कर दिया और चाकू से कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
थाना सिविल लाइन प्रभारी जय भगवान ने बताया कि इस झगड़े में एक युवक घायल हो गया, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जिस युवक की हत्या हुई है वो खेड़ा छपरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।वहीं आरोपी बलडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वहीं पुलिस , सीआईए और FSL की टीमें मौके पर पहुंची और घर में भी जाकर तफ्तीश की जहां पर बैठकर युवक पार्टी कर रहे थे और मौके का भी जायजा लिया।
बॉलीवाल का अच्छा खिलाड़ी था मृतक
परिजनों ने बताया कि हिमांशु छह बहनों का इकलौता भाई था जो बॉलीवाल का एक अच्छा खिलाड़ी भी था। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। फिलहाल देखना ये होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
Leave a comment