haryana: ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनावी प्रचार में उतरी जजपा, 30 सालों से ऐलनाबाद हलके का विकास नहीं हुआ- अजय चौटाला

haryana: ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनावी प्रचार में उतरी जजपा, 30 सालों से ऐलनाबाद हलके का विकास नहीं हुआ- अजय चौटाला

सिरसा:  हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोरों शोरों से चुनावी प्रचार में जुट गई है,इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी भी चुनाव प्रचार में जुट गई है जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने चुनाव का मोर्चा संभाला हुआ है। अजय सिंह चौटाला और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने आज ऐलनाबाद हलके के कई गांवों का दौरा कर भाजपा जजपा उम्मीदवार गोविंद कांडा के पक्ष में लोगों से वोटों की अपील की। इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस और इनेलो पर जमकर प्रहार भी किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज से उन्होंने चुनाव का प्रचार शुरू किया है और आगे आने वाले 13 दिनों तक चुनाव का प्रचार जजपा पार्टी द्वारा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हल्के के गांवों में भाजपा जजपा उम्मीदवार गोविंद कांडा को हलके की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है जिसकी बदौलत गोविंद कांडा ऐलनाबाद हलके से विधायक जरूर बनेंगे उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐलनाबाद हलके के एक एक व्यक्ति से सीधा संपर्क साधा जाएगा और उनसे वोटों की अपील भी की जाएगी।

अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी रूठे हुए लोगों को मनाएगी। उन्होंने ऐलनाबाद हल्का इनेलो का गढ़ होने के सवाल पर कहा कि गढ़ राजा महाराजाओं के होते है प्रजातंत्र में किसी भी राजनीतिक पार्टियों का गढ़ नहीं होते है। गढ़ मतदाताओं का होता है मतदाता किसका गढ़ कायम रखेंगे और किसका गढ़ खत्म करेंगे। मतदाताओं पर ही इसका फैसला होता है। उन्होंने कहा कि इनेलो का गढ़ अब खत्म हो चुका है।

अजय सिंह चौटाला ने अभय सिंह चौटाला द्वारा चौथी जीत का दावा करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला तो इस चुनाव में वोट नहीं मांगने का भी दावा कर रहे थे तो अब ऐसी क्या मजबूरी आ पड़ी है कि अब ओम प्रकाश चौटाला अभय सिंह चौटाला और अभय सिंह चौटाला के दोनों बेटे ऐलनाबाद हल्के में दौरा कर वोटों की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों की अनेक फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है और जल्द ही मूंगफली और बाजरे की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी.

Leave a comment