
Haryana News: हरियाणा के हिसार में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। 15मार्च को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही हैं।
वीडियो में स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही हैं। वहां मौजूद लोग जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था।एक दिन पहले 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि थाने में कोई मारपीट नहीं हुई। पुलिस दीपक से मिली हुई है।
दीपक हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप
स्वीटी बूरा ने प्रेस कांफ्रेंस में दीपक हुड्डा पर कई आरोप गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि, "मेरा पति राक्षस है। मुझे उससे छुटकारा चाहिए। मेरे परिवार के लोग उस पर पूरा विश्वास करते थे। मैं दीपक हुड्डा की मारपीट बर्दाश्त करती रही। मेरे साथ वो अकसर मारपीट करते थे। एक दिन तो उन्होंने मेरा गला दबा दिया। वे मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे थे। मैंने तंग आकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। मैं डिप्रेशन में हूं। मेरी हालत सही नहीं है। अगर सड़क दुघर्टना या अन्य किसी कारण से मेरी मौत होती है तो उसके लिए हिसार के एसपी और दीपक हुड्डा जिम्मेदार होंगे
Leave a comment