Haryana: गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, 2 की मौत

Haryana:  गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, 2 की मौत

गोहना: हरियाणा के गोहाना में गोहाना-रोहतक-पानीपत रोड पर गांव चिड़ाना के पास सुबह करीब 5 बजे पानीपत की तरफ से आ रहे एक तेज रफ़्तार राज्यस्थान नंबर के ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मार टक्कर दी है. दोनों की मौके पर मौत ही गई और ट्रक पलट गया है. एक मृतक रेलवे में फोर्थ क्लास कर्मचारी था और दूसरा पास की फैक्ट्री में काम करने वाला बिहार का रहने वाला प्रवासी मजदूर था. हादसे के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

मृतक मनजीत के परिजनों ने बताया कि मनजीत रेलवे में फोर्थ क्लास में पंजाब में नौकरी करता था उसने कल सुबह ही फोन कर बताया था. वह छुट्टी लेकर घर आ रहा है उसे लेने लेने आ जाना है. जब गांव से उसे लेने के लिए मंजीत का भाई गए. तो वह चिड़ाना के अड्डे के पास मृतक पड़ा हुआ था. वह रोडवेज की बस से आया था. आज सुबह करीब 5 बजे बस से उतरने के बाद अड्डे पर इंजतार कर रहा था. अचानक पानीपत की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई. ट्रक पलट गया और उसका ड्राइवर फरार हो गया. वहीं दूसरे म्रतक के परिजनों ने बताया संजीत बिहार से आकर यहां एक फैक्ट्री काम करता था वह काम से वापिस आ रहा था तो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी उसकी टक्कर लगने से मौत हुई है.

वहीं मामले की जांच कर रहे गोहाना सदर थाना के एसएचओ कर्मजीत ने बताया  ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया.

Leave a comment