Hansi Murder: युवक की चाकू घोंपकर हत्या, कार में सवार होकर आए थे हमलावर

Hansi Murder: युवक की चाकू घोंपकर हत्या, कार में सवार होकर आए थे हमलावर

Hansi Murder: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे में इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई। हत्याकांड के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।

अज्ञात कार में आये थे हमलावर

घटना रात करीब 11 बजे हांसी शहर के बोघा राम कॉलोनी के पास नहर कोठी के पास हुई, जब 17 वर्षीय अरुण अपने दोस्तों के साथ दुकान से सामान खरीदने के लिए निकला था।परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार जब अरुण नहर कोठी के पास पहुंचा तो अचानक एक अज्ञात कार वहां आई और उसमें सवार हमलावरों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अरुण के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a comment