
Hansi Encounter: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 2 बदमाशों को गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य आरोपियों की तालाश में जुट गई।
हांसी में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रात करीब 1:30बजे हुई इस मुठभेड़ में हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम ने भैणी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय और उसके साथी राहुल पेटवाड़ को पकड़ा है।पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इन्होंने 7 दिन पहले युवक का मर्डर किया था।

Leave a comment