
www.khabarfast.com
जींद में कर्मचारियों का ‘हल्लाबोल’
सरकार पर लगाए रोजगार छिनने के आरोप
सरकार की नीतियों पर जताया रोष
जींद: जींद में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी भी दी. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बिजली कर्मचारियों को बेरोजगार करने पर लगी हुई है. सरकार ने कोयला खादानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में दे दिया है. जिससे खादानों में काम करने वाले कर्मचारी बेरोजोगार हो जाएंगे. इन्ही मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की नीति समझ के बाहर है. सरकार पता नहीं ऐसे कदम क्यों उठा रही है. जिससे कर्मचारी बेरोजगार हो जाएं. सरकार कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देकर खानों और खदानों में काम कर रहे लाखों मजदूरों की रोजी रोटी छीनने में लगी हुयी है. जिसको लेकर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
Leave a comment