हरियाणा के इन जिलों में बड़ा डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की समीक्षा

हरियाणा के इन जिलों में बड़ा डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की समीक्षा

Haryana Dengue: बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा बड़ जाता है इस समय अधिकतर राज्यों में बारिश होने से डेंगू, वायरल फीवर जैसी अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में हरियाणा में डेंगू तेजी से फैलता जा रहा है। प्रदेश के 4 जिले रोहतक, यमुनानगरस रेवाड़ी और गुरुग्राम में हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। अभी तक राज्य में 27 हजार 706 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है जिनमें से 772 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हालातों की समीक्षा

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डेंगू के हालातों की समीक्षा लेने के बाद जिले में डेंगू को लेकर रोज मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही शहरों के साथ-साथ गांव के लिए एक-एक फॉगिंग मशीन लेने के लिए कहा है और हर गली, इलाकों में फॉगिंग की जाएगी और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। राज्य में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। अब तक चिकनगुनिया के 43 मामले सामने आए हैं, जबकि मलेरिया के 35 मरीज मिल चुके है।

डेंगू में कमी लाने के लिए सरकार ने नोटिस दिया 

डेंगू में कमी लाने के लिए अब जिस भी घर या सरकारी दफ्तर में डेंगू मच्छर मिलता है तो उन्हें नोटिस और चालान भी जारी किए जाएंगे। अभी तक 65711 नोटिस ऐसे लोगों को जारी किए जा चुके है और जल्द ही चालान की कार्रवाई भी विभाग के द्वारा शुरु हो जाएगी।

Leave a comment