Haryana Crime News: दिनदहाडे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पिहोवा, एक की मौत, आरोपी फरार

Haryana Crime News: दिनदहाडे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पिहोवा, एक की मौत, आरोपी फरार

www.khabarfast.com

दिनदहाडे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पिहोवा

सरेआम बाइक सवार युवकों पर बरसाई गोलियां

एक युवकी की मौत, एक युवक फरार, आरोपी भी मौके से फरार

पिहोवा: हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है. बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा. जिसकी बानगी रविवार को पिहोवा में देखने को मिली. पिहोवा में दिनदहाड़े बस स्टैंड के पास एक युवक पर गोलियों की बौछार कर उसको मौत के घाट उतार दिया. बता दे कि बाइक सवार दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने गोलिया बरसा दी. जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. जबकि दूसरा युवक मौके से फरार होने में सफल हो गया.जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

बता दे कि, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और दबी जुबान में लोगों ने पुलिस प्रशासन पर रोष जताया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमेशा पुलिस कार्यवाही करने में लग जाती है, आखिर इस प्रकार के मामलों में जान बचाने का प्रयास क्यूं नहीं किया जाता. दूसरी ओर लोगों में भय बना हुआ है कि सरेआम अपराधी अपराध करके फरार हो गए. जिससे नागरिक खुद को असुरक्षित समझते हैं.

डीएसपी गुरमेल सिंह ने दी जानकारी

पूरी वारदात की जानकारी देते हुए डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 4 बजे गुरुद्वारा श्री बाऊली साहिब के पास गोली चलने की सूचना मिली थी.जब वे मौके पर पहुंचे तो एक युवक मृतक पड़ा मिला, जिसकी पहचान निवासी ककराली के तौर पर हुई है. मृतक युवक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इसके साथ पास के गांव के युवकों के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं. अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं है कि मृतक के साथ अन्य कोई था या नहीं. आरोपी कितने लोग थे और कौन थे. मामले को लेकर जांच की जा रही है.  मृतक युवक को एलएनजेपी कुरुक्षेत्र भेज दिया गया है. 

Leave a comment