
चंडीगढ़: हरियाणा को सीएम मनोहर लाल रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी सैगात देने जा रहे है. प्रदेश में सीएम 10 नए महिला कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. सीएम सोमवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नए राजकीय कन्या महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. इन महाविद्यालयों को आने वाले शैक्षणिक सत्र से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अस्थायी भवनों में शुरू किया जाएगा. इसी क्रम में नूंह जिले के उपमंडल फिरोजपुर झिरका में भी नए कन्या महाविद्यालय की शुरुआत की जाएगी.
उपायुक्त पंकज ने जानकारी दी कि इन महाविद्यालयों के अपने भवन निर्माण होने तक शुरुआती दौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षाएं शुरू होगी. सीएम मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसी दिन प्रदेश के 10 कन्या महाविद्यालयों का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. नायब तहसीलदार, फिरोजपुर झिरका इन कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज होंगे.
जेजेपी नेता समसुद्दीन गूमल ने सीएम मनोहर लाल का झिरका में महिला कॉलेज बनाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह खासकर झिरका विधानसभा के लोगों के लिए ईदुल-अजहा के मौके पर महिला कॉलेज बनाने का फैसला दोहरी खुशी लेकर आया है.
गूमल का कहना है कि इससे प्रदेश में महिलाओं को बढ़ने में मदद मिलेगी. पूरे उपमंडल के 120 गांवों के बीच एक भी सरकारी कालेज नहीं है. शिक्षा के संसाधन के अभाव में हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां प्राइमरी शिक्षा या आठवीं कक्षा के बाद स्कूल ड्रॉप आउट कर देती है. उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. क्षेत्रों में महिला कॉलेज होने से हर वर्ग का समग्र विकास किया जाएगा. महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा.
Leave a comment