Haryana: शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल, अध्यापकों और प्राध्यापकों का होगा टेस्ट

Haryana:  शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल, अध्यापकों और प्राध्यापकों का होगा टेस्ट

भिवानी: हरियाणा में भिवानी में अध्यापकों की जनरल नॉलेज को अपडेट रखने व वे जीवन मे हमेशा पढ़ाई करते रहे इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने अनूठा तरीका निकाला है. वे हर माह हरियाणा के एकमात्र लैब स्कूल में तैनात अध्यापकों, प्राध्यापकों का टेस्ट लेंगे. टेस्ट में उन्हें पहले से ही कुछ टॉपिक दिए जाएंगे. साथ ही करंट अफेर्स को भी इसमें जोड़ा गया है. ताकि स्कूल के बच्चो को शिक्षा देने वाले अध्यापक हमेशा अपडेट रहे. अगर यह तरीका सफल हुआ तो सरकार को ऐसा ही तरीका भेजा जाएगा ताकी प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में तैनात अध्यापकों का भी इसी तरह प्रतिमाह टेस्ट लिया जा सके.

अध्यापकों की नॉलेज को अपडेट रखने की. इस मुहिम का टेस्ट सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल में हुआ. यहां अध्यापकों का टेस्ट बोर्ड द्वारा लिया गया. टेस्ट में सभी शिक्षकों का अनिवार्य टेस्ट देना था. सभी अध्यापकों को 10 दिन पहले ही टॉपिक व जनरल नॉलेज के टेस्ट के बारे में जानकारी दे दी गई थी. सभी का टेस्ट हुआ और अभी रिजल्ट आना बाकी है.

हालांकि यह भी साफ कर दिया गया था कि इस टेस्ट का मतलब केवल ओर केवल अध्यापकों की नॉलेज को अपडेट रखवाना है. इस टेस्ट के नबरों का किसी प्रकार कीएसीआर और नौकरी में इन्क्रेमनेट या फिर हटाये जाने जैसा कोई प्रभाव नहीं होगा.

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि अध्यापकों के इस टेस्ट का मतलब केवल ओर केवल यह जानकारी हासिल करना है कि अध्यापकों की नॉलेज अपडेट है या नहीं, अगर उनके नंबर कम है तो उन्हें कहा जायेगा कि वे अपनी नॉलेज को अपडेट रखे ताकि बच्चे उनसे कुछ पूछे तो उन्हें जानकारी हो. उन्होंने बताया कि इस टेस्ट का अभी प्रयोग किया गया है जो कि लैब स्कूल से शुरवात की गई है. अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो प्रदेश भर के सरकारी स्कूल में लागू करवाने के लिए सरकार को लिखा जाएगा.

Leave a comment