पुरानी रंजिश और रुपयों के लेनदेन के मामले में एक व्यक्ति की हत्या, इलाके में दहशत!

पुरानी रंजिश और रुपयों के लेनदेन के मामले में एक व्यक्ति की हत्या, इलाके में दहशत!

Ambala Murder: हरियाणा के अंबाला में पुरानी रंजिश और रुपयों के लेनदेन के चलते रेलवे अस्पताल के सामने कॉलोनी क्वार्टर में रहने वाले 62 वर्षीय चरणदास की उसके सुंदर नगर स्थित प्लाट के कमरे में तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। आरोपी मौके से फरार हो गया।

मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता सुबह उनकी माता को ड्यूटी पर छोड़ कर रोजाना की तरह सुंदर नगर अपने प्लाट पर जाया करते थे और शाम को लौटकर वापस घर आ जाता था। उनकी माता रेलवे में कार्यरत है। कल रात वे देर रात तक वापस न लौटा तो घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने चरण दास को फोन मिलने शुरू किया। लेकिन दूसरी तरफ से जवाब ना आने पर परिजन मौके पर पहुंचे। प्लांट का गेट खोलकर अंदर जाने पर उन्होंने चरणदास को खून से लथपथ पाया।

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

मृतक चरण दास के परिजनों ने कहा कि चरणदास ने सुंदर नगर में एक प्लांट बलजिंदर मछौंडा से और लिया हुआ था, लेकिन उसे प्लांट की रजिस्ट्री ना होने पर उन्होंने पैसे वापसी की मांग की थी जिस पर उनकी रंजिश हो गई। परिजनों ने शंका जाहिर की कि हत्या में बलजीन्द्र मछौंडा व अन्य लोगों का हाथ हो सकता है। इसी के साथ परिजनों ने उनसे अन्य हत्यारों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। परिजनों ने हत्यारों को शीघ्र पकड़ कर न्याय दिलाने की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, जब वह सुंदर नगर मौके पर पहुंचे तो प्लांट के बाहर का गेट बंद था जिसे खोलकर वे अंदर गए थे। वहां स्थित एक कमरे में चरण दास का शव फर्श पर खून से लथ पथ पड़ा था और उसके पास एक लोहे की रोड भी पड़ी थी।

Leave a comment