किसान की आत्महत्या पर अनिल विज आप सरकार पर बरसे अनिल विज, कहा- क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं

किसान की आत्महत्या पर अनिल विज आप सरकार पर बरसे अनिल विज, कहा- क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं

Anil Vij On Aap: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन की पार्टियां अलग-अलग दिखाई दे रही है और टीएमसी और सपा ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया है जबकि कांग्रेस अकेली पड़ गई है जिसपर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि "इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a, इस प्रकार से इन पार्टियों में जो समझ होनी चाहिए थी वह पहले दिन से ही नहीं रही और जिसको जहां-जहां लाभ मिलता है वह अपने-अपने ढंग से चल रहा है।

वहीं खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिस पर विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि "किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं और पंजाब में श्रीमान अरविंद केजरीवाल की पार्टी के मुख्यमंत्री हैं और उनकी सरकार है। विज ने कहा कि पंजाब सरकार के आप पार्टी नेता धरने पर जाकर क्यों नहीं देख रहे हैं और क्यों पंजाब सरकार की आप पार्टी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं"।

कांग्रेस पर बरसे अनिल विज

वहीं दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा 25लाख रुपए के मुफ्त इलाज देने की घोषणा पर विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि "ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी", इसलिए कांग्रेस को पता है कि हमारी सरकार तो आनी नहीं है, चाहे वह जो मर्जी घोषणाएं करें।

Leave a comment