हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन से रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन से रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली: T20वर्ल्ड कप 2022खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने इस फॉर्मेट में अब तक तीन बार भारतीय टीम की मेजबानी यानी की कप्तानी संभाली है। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसके अलावा उनके इस दमदार खेल से टीम इंडिया को भी जीत मिली है।वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुए सीरीज में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है। हार्दिक ने इस सीरीज में जहां पर बल्ले से 66रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ गेम से कोई पांच विकेट अपने नाम भी किए हैं। इसके साथ ही अब हार्दिक पांड्या के नाम पर एक और रिकॉर्ड हो गया है।

बता दें कि इस रिकॉर्ड के तहत वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिनके टी20फॉर्मेट में 4000से अधिक रन होने के साथ 100से अधिक विकेट भी दर्ज है। इसके साथ हार्दिक ने साल 2013में अपने करियर का पहला टी20मुकाबला मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेला था। उसके बाद से वह अब तक इस फॉर्मेट में कुल 223मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें हार्दिक ने 29.42के औसत से 4002रन बनाए हैं।

हार्दिक के नाम पर इस फॉर्मेट में 15अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 91रन का है।वहीं हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो टी20 फॉर्मेट में वह अब तक 27.27 के औसत से कुल 145 विकेट अपने नाम कर चुके हैं जबकि एक मैच में 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी वह कर चुके हैं।

Leave a comment