Guruvar ke Totke: गुरुवार के ये टोटके चमका देंगे आपकी किस्मत, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Guruvar ke Totke: गुरुवार के ये टोटके चमका देंगे आपकी किस्मत, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

नई दिल्ली. गुरुवार का दिन लोगों के लिए बहुत शुभ माना जाता हैं इस दिन विष्णु भगवान की आराधना की जाती है. गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा करके लोग अपनी-अपनी मनोकामना मागते हैं. गुरुवार के दिन लोग अपने पीले वस्त्र पहनकर विष्णु भगवान को प्रसन्न करते हैं. प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ व उपवास भी रखते हैं. इसके साथ ही गुरुवार को साई बाबा की भी आराधना की जाती है, कुछ लोग इस दिन साई बाबा की पूजा करते हैं और अपनी-अपनी मनोकामनाएं मागते हैं. इस दिन लोग खूब दान-दक्षिणा भी करते हैं.

गुरुवार के दिन पूजा-पाठ करने से कुछ परेशानिया कष्ट भी दूर हो जाती हैं. आपके जीवन में सुख-शाति बनी रहती हैं. गुरुवार के दिन कुछ उपाय हैं जो कि आपकी विवाह में आ रही अड़चने,परेशानिया व कष्टो को दूर किया जा सकता हैं.

गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें. फिर उसके बाद स्नान करके केले के वृक्ष में जल डाले और पूरे मन से धूपबत्ती जलाकर पूजा करे. जल चढ़ाने के बाद शुद्ध घी का दीया जलाए और साथ-साथ में मन से गुरु देव का  नाम का बार-बार जब्त करे. विष्णु भगवान की पूरे मन से पूजा करने  आपकी जल्द से जल्द शादी की मनोकामना पूरी होगी.

अगर आपकी शादी में काफी अड़चने आ रही हैं. शादी में बार-बार रूकावटे आ रही हैं. तो इसके लिए पूरे मन व श्रृद्धा से विष्णु भगवान का व्रत करे. केले के वृक्ष की पूजा करके सत्यनारायण की पूरे मन से कथा भी सुनें. जिसके लिए आपको पीले रंग के कपड़े पहने और पीले रंग की चीजो को अपनाएं. और शाम को विष्णु भगवान की पूजा करके पीले रंग का भोजन ही खाने में ग्रहण करें. विष्णु भगवान से जुड़ी पीली वस्तुओं का दान करें जैसे कि गुड और चनें की दाल,  और हल्दी, कुछ पीले रंग के बनाएं पकवान, कुछ अन्य वस्त्र वस्तु आदि.

गुरुवार के दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान भी जरूर रखें कि गुरुवार का दिन कपड़े ना धोएं, महिलाएं बाल को ना धोएं और इस दिन नाखून को भी ना काटें. इन सभी बातों का धयान रखकर आप अपनी परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं.

Leave a comment