Gorakhpur Crime News: छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा की मौत, आरोपी मौके से फरार

Gorakhpur Crime News: छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा की मौत, आरोपी मौके से फरार

www.khabarfast.com

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा की मौत

मौके से आरोपी युवक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मृतक छात्रा के परिजनों ने कराया केस दर्ज

 गोरखपुरयूपी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. अब गोरखपुर में एक नाबालिग छात्रा की जलने से मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. आरोपी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि, पहले हमें छेड़छाड़ के बारे में नहीं पता था. हमारी बेटी ने छेड़छाड़ से आहत होकर अपनी जान दी है. उनकी बेटी ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को जला लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है.

वहीं, इस मामले में सूचना मिलते है पुलिस ने आरोपी युवक के पिता और मां को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है हालांकि, मृतक छात्रा के परिजनों ने कहना है कि उन्हें पहले छेड़खानी की बात का पता नहीं चल पाया था. इस वजह से उसकी शिकायत पहले उन्होंने पुलिस से नहीं की थी. मामला पिपराईच थाना के रतनपुर गांव का है. जहां पर 10तारीख की शाम को एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में जल गयी थी.

इस मामले में सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया है कि दरअसल, छेड़खानी की घटना से आहत छात्रा ने खुद ही आग लगा लिया था. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. ऐसे में पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता की लिखित तहरीर पर केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी के पिता और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है जबकि, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. बताते चले कि बीते दिनों से यूपी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है.  

 

Leave a comment