नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। पीएनबी ने एफडी की दरों का बढ़ाने कि फैसला किया है।2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर, सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि नई ब्याज दरें कल, 4 जुलाई, 2022 से प्रभावी होंगी। समायोजन के बाद, बैंक ने 1 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों में 2 साल और 3 साल तक की ब्याज दरों में 10 से 20 बीपीएस की वृद्धि की है।
किस एफडी पर मिलेगा कितना ब्याज
बैंक ने 1 साल से अधिक व 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसके अलावा 7 से 45 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी, 46-90 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 91-179 दिन की एफडी पर 4 फीसदी, 180 दिन में पूरी हो रही एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं, 1-2 साल की एफडी पर पीएनबी अब ग्राहकों को 5.30 फीसदी की दर से ब्याज देगा जो पहले 5.20 फीसदी था। यहां 0.10 फीसदी यानी 10 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है। इसके बाद 2 से 3 साल तक की एफडी पर ब्याज में बैंक ने 20 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है। बैंक अब इस समायवधि की एफडी पर 5.30 फीसदी की जगह 5.50 फीसदी का ब्याज देगा। 3 से 5 साल की एफडी के इंटरस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 5.50 फीसदी ही है। वहीं, 5 साल से अधिक व 10 साल तक की एफडी पर बैंक सर्वाधिक 5.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है। गौरतलब है कि ये 2 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि के लिए हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सामान्य लोगों को जिस भी समयावधि पर जो भी इंटरस्ट मिल रहा है वरिष्ठ नागरिकों को उसमें अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं, बैंक के स्टाफ और रिटायर्ड स्टाफ को अधिकतम 150 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज दिया जा सकता है। अगर उनका निवेश पीएनबी टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट में है तो ये सामान्य इंटरस्ट रेट से अधिक 100 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज दिया जा सकता है।
Leave a comment